प्रिय प्रतिभागीयो इस प्रश्न सेट में 10 प्रश्न
सेट को सम्मिलित किया गया है जो आपको प्रतियोगी परिक्षाओ कि तैयारी करने में काफी मदद
करेंगे
121. भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होनेवाले
शब्द ' सत्यमेव जयते ' किस उपनिषद् से लिए गए हैं ?
(A) ईश उपनिषद्
(B) मुण्डक उपनिषद्
(C) कठ उपनिषद्
(D) इनमें से कोई नहीं
ANS
122. भारत में हरित क्रान्ति का श्रेय जिस सुविख्यात कृषि औद्योगिकीविज्ञ को जाता है, उसका नाम है ?
(A) आर. वेंकटमन
(B) सीताकान्त महापात्र
(C) डॉ. वर्गीस कुरियन
(D) जयन्त नार्लिकर
ANS
123. निम्नलिखित में से कौन सी गंगा की सहायक
नदी नहीं है ?
(A) सुवर्ण रेखा
(B) सोन
(C) गण्डक
(D) कोसी
ANS
124. देश का लोह पुरुष किसे कहा जाता है ?
(A) सरदार पटेल
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) महात्मा गांधी
(D) लोकमान्य तिलक
ANS
125. विवेकानन्द रॉक मेमोरियल कहाँ स्थित है ?
(A) अण्डमान निकोबार
(B) लक्षद्वीप
(C) केरल
(D) तमिलनाडु
ANS
126. राष्ट्रिय प्रतीक के निचले भाग में उत्क्रीर्णित शब्द 'सत्यमेव जयते' किस सन्दर्भ से लिए गए हैं ?
(A) पुराण
(B) जातक
(C) मुदकोपनिषद्
(D) महाभारत
ANS
127. भारत की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर बनाई गई थी ?
(A) कावेरी नदी
(B) गंडक नदी
(C) दामोदर नदी पर
(D) यमुना नदी
ANS
128. विन्ध्याचल और सतपुड़ा पहाड़ियों के बीच से होकर बहने वाली नदी है ?
(A) नर्मदा
(B) सिंधु नदी
(C) कोसी
(D) गोदावरी
ANS
129. इनमें किसको जापान का मैनचेस्टर कहा जाता है ?
(A) ओसाका
(B) टोकियो
(C) नागासाकी
(D) याकोहामा
ANS
130. अगुलहास धारा किस महासागर में बनती है ?
(A) प्रशान्त महासागर में
(B) हिन्द महासागर में
(C) आर्कटिक महासागर में
(D) अन्य
ANS
No comments:
Post a Comment