प्रिय प्रतिभागीयो इस प्रश्न सेट में 10 प्रश्न
सेट को सम्मिलित किया गया है जो आपको प्रतियोगी परिक्षाओ कि तैयारी करने में काफी मदद
करेंगे
131. पृथ्वी पर दिन और रात होते हैं ?
(A) दैनिक गति के कारण
(B) वार्षिक गति के कारण
(C) छमाही गति के कारण
(D) तिमाही गति के कारण
ANS
132. पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है ?
(A) ताँबा और जस्ता
(B) निकेल और ताँबा
(C) लोहा और जस्ता
(D) लोहा और निकेल
ANS
133.भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान 'Deccan Educational Society' नामक संस्था की स्थापना किसने की थी ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) व्योमेश चन्द्रक बनर्जी
ANS
134. कुण्डापुर एंव करवार कच्छ वनस्पति स्थान कहाँ स्थित हैं ?
(A) केरल राज्य में
(B) कर्नाटक राज्य में
(C) तमिल नाडु राज्य में
(D) त्रिपुरा राज्य में
ANS
135. आगरा शहर को किसने बसाया ?
(A) सिकन्द लोदी
(B) अकबर
(C) बहलोल लोदी
(D) शाहजहाँ
ANS
136. बिहू निम्नलिखित में से किसका लोकप्रिय उत्सव है ?
(A) असम
(B) उड़ीसा
(C) बिहार
(D) बंगाल
ANS
137. महात्मा गांधीजी को 'अधनंगा फकीर' किसने कहा ?
(A) हिटलर
(B) जिन्ना
(C) चर्चिल
(D) माउण्टबेटन
ANS
138. किस राज्य की सीमा चीन से जुड़ी हुई है ?
(A) मणिपुर
(B) नगालैण्ड
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश
ANS
139. ऑपरेशन फ्लड से सम्बन्धित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) बाढ़ नियन्त्रण
(C) दूध का आयात
(D) डेयरी विकास
ANS
140. पृथ्वी और सूर्य के बीच अधिकतम दूरी किस तिथि को होती है ?
(A) 22 जुलाई 1947 को
(B) 30 जनवरी
(C) 4 जुलाई
(D) 21 सितम्बर
ANS
No comments:
Post a Comment